Google ने लागू किया ये नया नियम, सभी यूजर्स के लिए जानना बेहद जरुरी वरना उठाना होगा नुकसान

By: Pinki Wed, 10 Nov 2021 09:57:58

Google ने लागू किया ये नया नियम, सभी यूजर्स के लिए जानना बेहद जरुरी वरना उठाना होगा नुकसान

सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Google ने सभी यूजर्स के लिए 9 नवंबर 2021 से टू-स्टेप वेरिफिकेशन को अनिवार्य बना दिया है। इस नये नियम का असर सभी Google यूजर्स पर पड़ेगा। ऐसे में यूजर्स को Google के नये स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस को जरूर जान लेना चाहिए।

दरअसल, मौजूदा दौर में पासवर्ड चोरी की घटनाएं काफी आम हो गयी हैं। जिससे बचने के लिए कंपनी की तरफ से टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस लागू किया जा रहा है। Google का टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस एक अतिरिक्त सिक्योरिटी लेयर सिक्योरिटी मुहैया कराएगा। इससे Google अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रहेगा। Google की तरफ से टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऐलान इस साल मई में हुआ था। Google ने सभी यूजर्स के लिए 9 नवंबर 2021 से इसे लागू कर दिया है।

यूजर्स को 9 नवंबर के बाद Google अकाउं लॉग-इन करने पर SMS या फिर ई-मेल पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ही Google अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। Google अकाउंट का टू-स्टेप वेरिफिकेशन अपडेट 9 नवंबर से ऑटोमिकली एक्टिवेट हो जाएगा। मतलब यूजर्स को इसके लिए कुछ नहीं करना होगा।

कैसे टर्न ऑन करें 2-Step Verification


- सबसे पहले अपने Google Account को ओपन करें।
- इसके बाद Navigation panel के सिक्योरिटी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- “Signing in to Google,” के नीच 2-Step Verification सेलेक्ट करने का ऑप्शन होगा।
- इसके बाद ऑन स्क्रीन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com